KGF star Yash cuts the World’s biggest Cake weighing 5000 Kg prepared by a fan | वनइंडिया हिंदी

2020-01-10 3

KGF star Yash cuts the World’s biggest Birthday Cake weighing 5000 Kg prepared by a Fan. Rocking Star Yash turned 34 today and fans of the actor are celebrating his birthday in a grand manner. From a 216 feet cutout installation to 5000 Kg cake - fans of Yash are making the occasion a special way. A 5000 Kg cake has been cut in Bangalore and earned a name in the World Records India. It is the largest birthday cake measuring 40*70 ft and weighing 5000 Kgs.

फिल्म स्टार्स के क्रेजी फैंस के बारे में आपने अक्सर ही सुना होगा...लेकिन साउथ फिल्मों से अब देश भर में मशहूर हो चुके सुपरस्टार यश की फैन फॉलोइंग ही कुछ अलग है...बीते साल जब उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाया था तो उनके एक फैन द्वारा आत्महत्या करने की खबर आई थी...वहीं इस साल उनके 34वें जन्मदिन पर केजीएफ स्टार यश के फैन ने पूरे 5000 किलो का केक बना डाला है...इस विशालकाय केक को देखकर जहां एक तरफ यश हैरान रह गए वहीं दूसरी तरफ इस केक ने बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला...केजीएफ स्टार यश के 34वें जन्मदिन को ग्रैंड बनाने के लिए बेंगलुरू में 5000 किलो का एक केक तैयार करवाया गया...